
BSNL के ₹998 वाले प्लान
अगर आप लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आपके लिए ₹998 वाला यह प्लान सबसे बेस्ट रहेगा| इस प्लान में आपको 8 महीनों की वैलिडिटी दी जा रही है| इस प्लान का रिचार्ज किसी भी लोकेशन से किया जा सकता है, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2GB इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है| लेकिन बता दें कि BSNL का यह प्लान STV है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जाएगी| ऐसे में अगर आप खासकर इंटरनेट का उपयोग ज्यादा करते हैं तो यह रिचार्ज करवा सकते हैं|
365 रुपये के प्लान में फ्री मिलेगा कॉलिंग का भी फायदा
टेलिकॉमटॉक के रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने 365 रुपये का प्लान भी पेश किया है| इस प्लान में हर दिन 250 वॉइस कॉलिंग मिनट दिए जाएंगे, जो सभी नेटवर्क्स के लिए होंगे| इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में हर दिन 2 जीबी मोबाइल डेटा दिया जा रहा है, जो सिर्फ 60 दिनों के लिए होगा| बताया गया कि फिलहाल यह प्लान तमिलनाडु, केरल, चेन्नई और बाकी सर्कल के सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं|
ध्यान देने वाली बात यह हैं कि इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की ज़रूर है, लेकिन इसमें मुफ्त कॉलिंग का फायदा सिर्फ 60 दिनों के लिए होगा यानी कि इसमें ग्राहक 60 दिनों तक हर रोज़ 250 मिनट किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में कॉल कर सकता है और डाटा का उपयोग 365 दिनों तक किया जा सकता है|
No comments:
Post a Comment